शिवपुरी। नगर का बाणगंगा फीडर 33 के वी 19 दिसंबर को बन्द रहेगा। यानि नगर के आधे हिस्सों की बिजली सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक बन्द रहेगी। इस दौरान आरके पुरम, टीवी टॉवर, सोन चिरैया, सेलिंग क्लब, विष्णु मंदिर, चिलोद से जुड़े निम्न इलाके बन्द रहेंगे।
इन स्थानों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. पोहरी फीडर एवं 33 के.व्ही.परिच्छा (भटनावर) फीडर पर 18 दिसम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही. पोहरी फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र पोहरी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 केव्ही.परिच्छा (भटनावर) फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र परिच्छा, राठखेड़ा, छर्च, चकराना से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें