शिवपुरी। नगर में केंद्रीय मंत्री जयोतिरादित्य सिंधिया के रोड शो के दौरान कुछ जेब कतरे भी सक्रिय रहे। 15 से ज्यादा लोगों की जेब तराश डाली। वकील आदित्य गुप्ता की जेब से 40 हजार जबकि दीपक सेन की जेब मे किसी दूसरे को देने रखे 2500 रुपये पार कर दिये गए। डॉक्टर गुप्ता की जेब तब कटी जब वे बीजेपी नेता ओमी जैन, व्यवसाई विष्णु गोयल, पल्लन गुप्ता आदि के साथ वे सिंधिया के आगमन की प्रतीक्षा में थे। इसी तरह कुछ अन्य लोगों की जेब भी कटने की जानकारी मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें