मुंबई। फ़िल्म अभिनेता सलमान खान को बीती रात सांप ने काट लिया, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. 27 दिसंबर को अभिनेता अपना 56वां जन्मदिन मनाने वाले थे,
ऐसे में सलमान खान के फैन्स के लिए ये खबर हैरान कर देने वाली है. इस खबर के सामने आने के बाद सलमान के फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार, सलमान खतरे से बाहर हैं और उन्हें कल रात ही 6 घंटे अस्पताल में एडमिट रहने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. फिलहाल वे अपने घर वापस आ गए हैं. बता दें, जब सलमान को सांप ने काटा वे अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में थे. सांप के काटे जाने के बाद सलमान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. सांप द्वारा काटे जाने के बाद सलमान को नवी मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 6 घंटे चले ट्रीटमेंट के बाद आखिरकार उन्हें आज सुबह 9 बजे छुट्टी दे दी गई है. कहा जा रहा है कि सलमान फिलहाल अपने फार्महाउस में हैं और उनकी देखभाल जारी है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें