शिवपुरी। श्री परमहंस आश्रम विनैगा पर ब्रह्मलीन स्वामी श्री निगमानंद महाराज (नन्हे बाबा) की स्मृति में होने वाला भंडारा कोरोना गाइडलाइन के कारण स्थगित कर दिया गया है। श्री परमहंस आश्रम विनैगा के प्रबंधक श्री जगमोहन बाबा ने बताया कि प्रतिवर्ष 6 जनवरी को होने वाला भंडारा कोरोना गाइडलाइन के कारण स्थगित कर दिया है उक्त भंडारा अब 24 मई को परमहंस स्वामी श्री बज्रानंद जी महाराज की पुण्य स्मृति पर किया जाएगा। अतः सभी भक्तगण सूचित हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें