शिवपुरी। नगर के कुछ इलाकों में मड़ीखेड़ा की सप्लाई बीते 8 दिन से नहीं हो रही। बसंत विहार न्यू पुलिस लाईन में 8 दिन से मड़ीखेड़ा का पानी नही आ रहा। मुकेश वसिष्ठ के अनुसार मड़ीखेड़ा
का पानी अटेंडर नही खोल रहा, जनता परेशान है।
इसी तरह ग्वालियर वायपास पर लाइन फूटने के चलते गोविंद पुरी कॉलोनी, राज नगर गेट नंबर
1और 2, कृष्ण बिहार कॉलोनी में 8 दिन से पानी की सप्लाई बंद है। ग्वालियर बाय पास के हाईडेंट पर लाइन फूटी पड़ी है। राजकुमार शिवहरे आदि ने बताया कि टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें