Responsive Ad Slot

Latest

latest

अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा (सनातन) वार्ड 8 की कार्यकारणी का हुआ गठन

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के ठाकुरबाबा मंदिर नबाव साहब रोड शिवपुरी पर बीते रोज अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा (सनातन)  समाज की बैठक का
आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंडित भानु प्रताप शर्मा व मुख्य अतिथि पंडित लक्ष्मी नारायण मुदगल पूर्व संरपच व अति विशिष्ठ अतिथि श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तम दास जी महाराज व ऊकारेश्वर के सन्त महेश दास महाराज जी व राजस्थान से आये संत रामकिशोर दास जी महाराज के सान्धिय में हुई। सबसे पहले भगवान श्री परशुराम के चित्र की पूजा अर्चना पं. वासुदेव भार्गव व रामप्रकाश शर्मा  लोहादेवी वालो ने कराई छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीज प्रज्वलित अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा के जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम कान्त शर्मा द्वारा की गई सभी विप्र वन्धुओं की सामाजिक योग्यता बनाये रखने तथा सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों एंव भगवान परशुराम जी के मंदिर निर्माण में सभी की सहभाग्यता सुनिश्चित करने तथा सुझाब एंव कार्य योजना बनाने के साथ साथ वार्ड न. 08 की कार्यकारणी गठित की गई  तथा इस बैठक में ऊकारेश्वर से पधारे संत महेश दास जी ने अपने उधवोध्न में कहा की ब्राह्यण तो इस धरती के भू देवता है उन्हे अपनी पुरानी वेश भूशा व संस्कारों पर लोटना पडेगा तभी सनातन धर्म की रक्षा होगी और समाज का विकास होगा तथा रामकिशोर दास जी महाराज ने कहा की जीवन में प्रमुख रूप से पांस संकल्प सम्पर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण लेकर चले जबी हमारा जीवन सार्थक होगा। महामण्डलेश्वर श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज ने अपने आर्शीवाद वचनों में कहा की सभी विप्र बन्धुओ का तुलसी आश्रम आस्था का केन्द्र है। वहां शीघ्र से शीघ्र मंदिर का जीर्णोद्धार हो और भगवान परशुराम की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर मे हो उस कार्य में सब बड चढ कर सहयोग दे उसकी समय केलाश नारायण मुदगल ने नबाव साहब रोड ने 51 हजार कैलाश नारायण भार्गव ने 21 हजार लक्ष्मी नारायण भार्गव जी ने 11 हजार तथा लक्ष्मीनारायण पूर्व सरपंच साहब ने 11 हजार का सहयोग राशि मंदिर निर्माण हेतु दान दी सभी के सुझाव उपरान्त वार्ड 8 की नवीन कार्यकारणी सर्व समिति से निर्वाचित हुई संरक्षक पं. वासुदेव भार्गव मथुरा प्रसाद पाठक वार्ड अध्यक्ष चतुर्भुज दुबे उपाध्यक्ष केलाश नारायण भार्गव उदय कुमार पं. हरिओम भटेले महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ऐचवाडा वाले चतुर्भुत लोहादेवी वाले सतीश सडैया सचिव गोपाल कृष्ण मुदगल कार्यकारणी सदस्य पं. सुरेन्द्र पाठक कैलाश नारायण चिलावद वाले राजेन्द्र शर्मा प्रमोद शर्मा प्रहलाद शर्मा मिटिंग में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा के जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम कान्त शर्मा जिला उपाध्यक्ष हरिगोविन्द शर्मा राजेन्द्र पाण्डे जी डॉ. जे पी विरथरे कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार शर्मा आर डी शर्मा रामगोपाल शर्मा भारत गौतम रामप्रकाश कपिल मुदगल रघवीर अवस्थी हरिओम शर्मा सचिव महेन्द्र शर्मा हरिवल्लभ शर्मा आदि उपस्थित थें कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद प्रदीप शर्मा ने किया अन्त में महेन्द्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129