शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन स्थित अमोला पुल के निकट कुछ देर पहले सड़क किनारे एक अजगर को देखकर हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जुट गई। इसी बीच युवा नेता सत्यम नायक मौके पर पहुंचे तो देखा कि 8 फुटी अजगर सड़क के बीच जाने की तैयारी में था जबकि इस सड़क पर हेवी ट्रैफिक चलता है। यह देखकर नायक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे किसी तरह सड़क से वापिसजंगल की तरफ मोड़ दिया जिससे संभावित दुर्घटना से उसकी जान बच गई। वह सुरक्षित जंगल में जा समाया। अजगर ने कुछ निगल रखा था ऐसा लोगों का अनुमान है।
सेल्फी लेते रहिये अलर्ट
यह तो ठीक है कि किसी वन्य जीव की जान बच गई लेकिन इसी इलाके में लोग अक्सर कार रोककर सेल्फी लेते देखे जाते हैं, अब अजगर की मौजूदगी से आप सभी अलर्ट रहकर सेल्फी लीजिये। वर्ना ऐसा न हो अजगर पैरों में लिपट जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें