शिवपुरी। सिंधिया राजवँश के युवराज महाआर्यमन सिंधिया के राजनीति में पदार्पण की अटकलों के बीच हाल ही में हुए 3 जोरदार आयोजन में युवराज का जोशीला स्वागत देखकर यह कहना मुश्किल है कि उनकी राजनीति में एंट्री बाकीहै। भले ही औपचारिक एलान बाकी हो लेकिन आवाम युवराज महाआर्यमन के राजनीति में प्रवेश को लेकर भारी उत्सुक है।
देखिये कहाँ हुआ स्वागत
युवराज का सबसे पहला जोरदार स्वागत जय विलास पैलेस में हुआ। जन्मदिन के मौके पर संभाग भर से लोग उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे। उन्होंने सभी से मुलाकात की और बाद में सेलिब्रिटी की तर्ज पर ऊपर से लोगों का अभिबादन स्वीकार किया।
दूसरी झलक उनके भिंड दौरे पर देखने को मिली जब रास्ते मे उनका जोरदार स्वागत किया गया। लोग होड़ के साथ स्वागत में जुटे नजर आए।
तीसरी झलक 30 नवम्बर 2021 को शिवपुरी दौरे पर देखने मिली जब महाराज श्रीमंत जयोतिरादित्य सिंधिया के साथ नगर पहुंचे युवराज का ग्वालियर से स्वागत सत्कार शुरू हुआ जिसमें सुभाषपुरा आते आते उफान आता चला गया। सतनवाड़ा में तेजी आई फिर लगातार फूल मालाओं से युवराज सहित महाराज को लोगों ने सर माथे बिठाकर फूलों से लाद दिया। सिंधिया परिवार के दो अग्रणी परिजन एक विवाह समारोह में शामिल होने शिवपुरी आये थे। कुल मिलाकर युवराज महा आर्यमन की राजनीति में एंट्री का ट्रेलर फ़िल्म के सुपरहिट होने की गारंटी दे रहा है। साथ ही युवराज के समझदारी से लवरेज बयान उनके परिपक्व होने की गवाही भी दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें