भोपाल। एक ऑडियो जमकर वायरल हो रही है। बातचीत रतलाम के भारत सिंह की सीएम हैल्पलाइन पर हो रही है जिसमें वह पंचायत चुनाव निरस्त पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कह रहे हैं कि उनकी शिकायत दर्ज की जाए कि सरकार ने चुनाव निरस्त कर दिया जबकि निर्वाचन विभाग तैयार बैठा है। उसके 50 हजार चुनाव में खर्च हो गए। इसी तरह हजारों लोग परेशानी में आ गए हैं। उसकी शिकायत दर्ज की जाए। यह सुनकर सीएम हेल्पलाइन पर मौजूद युवती संशय में है। वह भारत को निर्वाचन में शिकायत दर्ज कराने कहती है। जब वह कहती है कि इस तरह की शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती तो भारत ने कहा तो क्या वह आत्महत्या कर ले। यह सुनकर युवती कुछ नर्म होकर बात को संभालती है और जब भारत मांग पर अड़े रहते हैं तो युवती ने मांग दर्ज कर उसे संतुष्ट किया।
सोशल साइड पर भी जमकर भड़ास

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें