शिवपुरी। सिंधिया परिवार के बेहद करीबी रहे पत्रकार हरिशंकर शर्मा का बीते दिनों निधन हो गया था। आज शिवपुरी आये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके गांधीनगर स्थित घर पहुंचे और शोक जताया। परिजनों से उनके बारे में बात की और कहा कि जो रिश्ता हरिशंकर जी से रहा उसे कायम रखना है। वे परिवार के सदस्य की तरह थे। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक देवेंद्र जैन, दवा व्यवसाई एवम सेठ सांवलदास गुप्ता के सुपुत्र दिनेश गुप्ता, पत्रकार शर्मा के साले एवं धमाका चीफ विपिन शुक्ला, नीलू शुक्ला, पत्रकार शर्मा की बहू सुमन शर्मा, सेवी शर्मा, पूनम शर्मा, पत्रकार शर्मा के नाती प्रांजल शर्मा, ऋषि शर्मा, ओजस्व शर्मा, गुड़िया शर्मा, वासित अली, जीतू गौड़, छोटू मिश्रा, शुभम श्रीवास्तव, अंकित सक्सेना, नेपाल पाल पत्रकार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें