शिवपुरी। जिले के गौरव सर्वेश चतुर्वेदी निवासी आर्य समाज रोड शिवपुरी का चयन एम. पी. हाई कोर्ट द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट लीगल ऐड ऑफिसर (द्वितीय श्रेणी ) राजपत्रित अधिकारी के पद पर हुआ है. सर्बेश चतुर्वेदी की स्कूली शिक्षा नगर के ख्यातिनाम बाल शिक्षा निकेतन शिवपुरी से हुई है. कॉलेज स्तर की शिक्षा बी. एस. सी. (फिजिक्स होनरस) हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से की है.
एल. एल. बी. इन्होंने फैकल्टी ऑफ़ लॉ, लॉ सेंटर 1. दिल्ली विश्वविद्यालय से की है. इसके अतिरिक्त इन्होने एम. एस. सी. कम्यूटर साइंस से की है।
इन्होने अपनी सफलता का श्रेय भगवान के आशीर्वाद एवं दादाजी स्वर्गीय श्री रामनारायण चतुर्वेदी, पिताजी स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र मोहन चतुर्वेदी, माताजी श्रीमति शकुंतला चतुर्वेदी, बड़े भाई अखिलेश चतुर्वेदी भाभी नेहा चतुर्वेदी, बहन पूर्ती मखीजा, जीजाजी अमित मखीजा एवं नानी, मामाजी, मामीजी, मौसाजी एवं मौसी के सहयोग एवं सदैव आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा को दिया है। धमाका टीम सहित सभी मित्रों एवं शुभचिंतकों ने सर्वेश चतुर्वेदी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गेल कोचिंग से की तैयारी
गेल कोचिंग के सर्वेश चतुर्वेदी डिस्ट्रिक्ट लीगल ऐड ऑफिसर (राजपत्रित अधिकारी) बने हैं यह बात कोचिंग संचालक निर्भय गौड़ ने कही उन्होंने ट्वीट भी किया।
सर्वेश चतुर्वेदी का चयन एम. पी. हाईकोर्ट द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट लीगल ऐड ऑफिसर (द्वितीय श्रेणी ) राजपत्रित अधिकारी के पद पर हुआ है.
गेल के सभी छात्रों ने सर्वेश चतुर्वेदी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें