शिवपुरी। जानकीसेना युवा विंग शिवपुरी मध्यप्रदेश ने चॉपर क्रेश में दिवंगत सेना अधिकारी विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। जानकी सेना नगर अध्यक्ष कुक्कू भाई नीरज शिवहरे, मोहित धाकड़, आवेश धाकड़, गौरव धाकड़, प्रियांश राठौर, प्रशांत राठौर, रोहित धाकड़ अनुज कश्यप, आदित्य ठाकुर एवं सैकड़ो युवा साथी 4 बजे तात्या टोपे पर उपस्थित हुए औऱ समस्त जवानों को श्रद्धांजलि दी।
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें