शिवपुरी। आ देखें जरा किसमें कितना है दम, मिलकर रखना कदम मेरे साथिया। शायद
इसी तर्ज पर आज नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जन जन के लाडले द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पहली बार नगर में आने वाले हैंयही वजह है कि बीजेपी नेताओं में उनके स्वागत की होड़ लगी हुई है। नगर के जिन मार्ग
से श्रीमंत का काफिला गुजरेगा उन सड़कों पर आज खास तैयारी की गई है। पग पग पर बैनर, पोस्टर, तोरणद्वार, स्लोगन लिखी पट्टकाये लोगों के बीच आकर्षण का के केंद्र बनी हुई हैं।
पीले चावल के साथ किया अनुग्रह
बता दें कि मंत्री सुरेश राठखेड़ा, हरवीर सिंह रघुवंशी, केसव सिंह तोमर, राकेश गुपता, रविन्द्र शिवहरे, भरत चौहान, रामवीर यादव, विजय शर्मा, मुन्नालाल कुशवाह, आकाश शर्मा, इस्माइल खान, प्रहलाद यादव, मुकेश जैन आदि ने श्रीमंत के आतिशी स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीती 30 तारीख से सभी एक जुट होकर इस मुहिम में जुट गए थे। कलेक्टर अक्षय एवम एसपी राजेश सिंह की देखरेख में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। लोगों खासकर दुकानदारों से स्वागत में शामिल होने उन्हें पीले चावल भेंट किये गए जबकि अनुरोध भी किया गया।
रात भर लगे पोस्टर
नगर में बीती पूरी रात पोस्टर लगाए जाते रहे। उत्साह के बीच कार्यकर्ताओं को सर्दी का एहसास भी नहीं हुआ।
यहां स्वागत की तैयारी
गुना से होकर श्रीमंत नगर में प्रवेश करेंगे इसलिये थीम रोड ही नहीं बल्कि फोरलेन से बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। गुना नाके के पहले रवि वसिष्ठ, आईटीबीपी के सामने खरई मित्र मंडल स्वागत करेगा, फिर हरवीर रघुवंशी, वीरेंद्र रघुवंशी धर्मकांटा, विरमानी परिवार की तरफ से मिलाप चन्द विरमानी, सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी प्रहलाद यादव, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह,
मुनिया देवी राजेश यादव, झांसी तिराहे पर प्रदीप यादव, होटल वनस्थली पर राकेश गुप्ता, गुरुद्वारा चौराहे पर रविन्द्र शिवहरे, टिल्लू गर्ग, राजेश्वरी रोड पर आकाश शर्मा, मोहन मेडिकल पर दिनेश गुप्ता, मुन्नालाल कुशवाह, विपिन शुक्ला, सोनू कुशवाह, अफसर खान, कोर्ट रोड सब्जी मंडी पर सब्जी व्यवसाई,हमीद खान वॉच मेकर, स्कूल गेट बैंक के सामने राजेन्द्र पिपलोदा, गद्दी पर सिदार्थ लढा, गांधी चौक पर जितेंद्र जैन गोटू आदि लोग स्वागत करेंगे। जिसके बाद सिंधिया माधव चोक पर दादा माधो महाराज को माल्यापर्ण कर परिणय वाटिका जाएंगे। संबोधन के बाद छतरी रवाना होंगे। यहां टाइगर प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद सुबह पंच कल्याणक में भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें