शिवपुरी। देश और प्रदेश स्तर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हों या खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया दोनों की बीजेपी में तूती बोल रही है। तड़ातड़ नियुक्तियों को देखकर 1983 का वर्ल्ड कप याद आ गया है। लेकिन जिला स्तर पर भाजपा की जो जिला कार्यकारिणी घोषित की गई है उसमें इक्का दुक्का राकेश गुप्ता और पवन जैन को छोड़कर बीजेपी में सिंधिया निष्ठ नदारद हैं। या ये कहा जाए कि बीजेपी के जिला स्तरीय नेताओ की नजर में सिंधिया के चाहने वाले चन्द लोग ही हैं जिनमे से कुछ प्रदेश की लिस्ट में सेट हो गए बाकी दो एक जिले की सूची में। जबकि घोषित लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी चमक रहे हैं जो पहले से पद हथियाये बैठे हैं और अब जिले की लिस्ट में भी कुंडली मार बैठे। खैर अपने राम को क्या बातें हैं बातों का क्या।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें