52 मरीज का होगा निशुल्क लेंस ऑपरेशन
- खनियांधाना में प्रतिमाह लगता है निशुल्क नेत्र शिविर
खनियांधाना। नगर के नंदीश्वर जिनालय परिसर चेतनबाग में प्रतिमाह की भांति आज भी नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सद्गुरु नेत्र चिकित्सा Kसंस्थान लटेरी आनंदपुर के चिकित्सकों की टीम ने करीब 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया जिसके बाद 52 रोगियों को ऑपरेशन के योग्य पाया । सभी मरीजों को आनंदपुर नेत्र चिकित्सालय भेजा गया जहां पर उनके मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस डाले जाएंगे । इस बार यह शिविर नरेश कुमार , राहुल जैन मिठया परिवार की ओर से लगाया गया था ।
आयोजन समिति के प्रमुख ताराचंद जैन सिंघई एवं राजू जैन गूडर वालों ने बताया कि क्षेत्र में नेत्र चिकित्सा की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण दूर-दराज के लोग इलाज के लिए परेशान होते हैं इसलिए प्रतिमाह यह शिविर सद्गुरु सेवा संस्थान आनंदपुर के सहयोग से लगाया जाता है जिसमें कुशल चिकित्सकों की टीम नेत्र परीक्षण करके ऑपरेशन योग्य मरीजों को अपने वाहन से ही अस्पताल ले जाती है तथा लेंस डालने के बाद अपने वाहन से ही वापस छोड़ती है इस दौरान मरीज के रहने , खाने तथा लेंस की व्यवस्था पूरी समिति द्वारा की जाती है । उन्होंने अगले माह लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में नेत्र रोगियों से पधार कर ला स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें