शिवपुरी। नगर में शनिवार को द रिटर्न दिवाली सा नजारा दिखाई दिया। पुष्पों की सुगंध दौड़ रही थी, दूधिया रोशनी में नगर नहाया था तो वहीं ढोल, डीजे के साथ आसमान में सतरंगी आतिशबाजी छोड़ी जा रही थी। इस दिवाली की वजह सिंधिया राजवँश के महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का नगर आगमन था। यही वजह रही कि उनके स्वागत की जैसे होड़ लगी थी। पंजाबी परिषद, रवि वसिष्ठ, खरई टीम, आयोजन के शिल्पी हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, मंत्री सुरेश राठखेड़ा, राकेश गुप्ता, केशव सिंह, रविन्द्र शिवहरे, प्रहलाद यादव, मुकेश जैन, लवलेश जैन, दिनेश गुप्ता, मुन्नालाल कुशवाह, गोटू जैन, सोनू बिरथरे, ओमप्रकाश खटीक, ग्वालियर के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, भरत सिंह चौहान, राजेश मुनिया यादव आदि ने पूरी ताकत झोंकी। नतीजे में आयोजन ऐतिहासिक बन गया। बड़े महाराज के जमाने याद आये। इस बीच जब परिणय वाटिका में श्रीमंत पहुंचे तो उन्होंने कहा कि 'एक साधारण कार्यकर्ता का अभूतपूर्व स्वागत किया इससे मनोबल बढ़ा है। मैन सदैव एक कार्यकर्ता की तरह काम किया है और सेवा की है। वचन देता हूँ कि अंतिम सांस तक आपकी सेवा करता रहूंगा।
टेस्टिंग के बाद ही देश मे एंट्री
अंतराष्ट्रीय उड़ान के सवाल पर सिंधिया ने कहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर देशी, विदेशी यात्रियों को देश मे एंट्री दी जा रही है। हम सतर्क हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें