शिवपुरी। अगर आपने खुद या अपने परिजनों, स्टाफ को वेक्सीन के दोनों डोज नहीं लगवाये तो शर्मिंदगी हासिल हो सकती है। सरकारी टीमें आज से मैदान में उतरने जा रही हैं जो हर दुकान पर
जाकर पूछताछ करेगी। आपका सेम्पल भी फिर एक बार मशीन से होना है। कोरोना ओमिक्रोन की दस्तक के बीच फिर से गहराया संकट और उससे सभी की जिंदगी सुरक्षित करने के उद्देश्य से आप खुद भी लगातार चेकअप करवाते रहें। अगर कुछ असहज लगे तो बिना रिस्क लिये डॉक्टर परामर्श से दवाई ले। आवश्यकता पर अस्पताल भर्ती हों। अगर हम आज चेते तो कोई बड़ी बात नहीं कि ओमिक्रोन को आने से पहले ही वापिस कर दें। कलेक्टर अक्षय सिंह एवम एसपी राजेश चन्देल ने यह अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें