शिवपुरी। नगर में बीती शाम कोर्ट रोड स्थित मोहन मेडिकल के संचालक दिनेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सेठ सांवलदास गुप्ता ने पूर्व नपाध्यक्षमुन्नालाल कुशवाह और टीम के साथ स्वागत किया। सिंधिया मंच पर आए तो उन्हें डेढ क्विंटल गुलाब के फूलों की माला पहनाई गई। जबकि आतिशबाजी के साथ सिंधिया परिवार का बेनर खुला जिसे देखकर श्रीमंत हर्षित नजर आए। इस दौरान टीम मोहन मेडिकल, युवा वैभव गुप्ता, पप्पू ठस, अफसर खान, नवीन गुप्ता, जफर खान, प्रिंस वसिष्ठ, विमल आदि मौजूद रहे। डीजे पर सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं। गीत जोरदार ढंग से बजता रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें