शिवपुरी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे कटरा से कन्याकुमारी जा रहे साईकल दल का स्वागत लायंस क्लब शिवपुरी risers ने सतनवाड़ा जाकर किया, जिसके उपरांत स्थानीय सोनचिरैया होटल मे एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें आशीष गलगले गुना व वरुण नामदेव भोपाल का सम्मान किया गया, इस अवसर पर आशीष गलगले जी ने टूर के अनुभव क्लब मेंबर्स के साथ साझा किया व बताया कि वे अपने जीवनकाल मे 75 हज़ार किलोमीटर साईकल चला चुके हैं व हरदिन लगभग 175 किलोमीटर साईकल चला रहे हैं ,इस यात्रा का उददेश्य युवाओं को फ़िटनेस मंत्र देना व उन्हें जागरूक करना है इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन गौरव खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग, गाइडिंग लायन गोपिन्द्र जैन, पौरुष मित्तल, सक्षम जैन,अर्पित बंसल, अंकित चचरा , संदीप अग्रवाल , मोहित बिंदल,अनुज गोयल,अखिल गोयल उपस्थित थे , क्लब मेंबर्स ने बडोडी तक साईकल चलाकर दल को गुना की और रवाना किया इस अवसर पर क्लब मेंबर्स के अलावा लायन अशोक रंगढ़ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें