शिवपुरी। धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी ने एक बयान जारी किया है। लिखा है कि हमने बहुत मत्था टेक कर ली। शिवपुरी जिले में जिला शिक्षा अधिकारी से मैंने ही नहीं बल्कि तमाम संगठनों ने बहुत ज्ञापन दिए अध्यापकों की दूसरी किस्त के लिए एवं बदरवास विकासखंड की तो अलग ही कहानी है पूरे मध्यप्रदेश में वेतन वृद्धि का 50% भुगतान हो गया है पता नहीं विकास खंड शिक्षा अधिकारी को कौन सी परेशानी आ रही है वह बिल पास करने के लिए तैयार ही नहीं है वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी को दूसरी किस्त दिलवाने में क्या परेशानी आ रही है जो संकुल प्राचार्य आज तक जो डी डी ओ आज तक भुगतान नहीं करवा पाए उनको तुरंत कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए परंतु असली सच लिखूं तो मेरे पास सारे सबूत हैं सब कुछ है कॉल रिकॉर्डिंग है वीडियो हैं और दूसरी बात आचार संहिता लगी हुई है मैं संविधान का सम्मान करता हूं और संविधान के लिए हम सब एक हैं परंतु हमारे साथ छलावा हो रहा है और हमारी दूसरी किस्त भ्रष्टाचारी की भेंट चढ़ कर गई है इसमें शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी शामिल हैं संकुल से लेकर जिले तक अब हम को केवल जिलाधीश का सहारा बाकी है। अगर फिर भी समय पर दूसरी किश्त न मिली तो विकासखंड स्तर पर हम धरना दे प्रदर्शन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें