कान के पर्दे के छेद को ठीक करने के लिए सफलता पूर्वक की गई प्रत्यारोपण सर्जरी
जिले में पहली बार मेडिकल कॉलेज में हुई सर्जरी
- दूरदराज के शहरों में महंगे खर्च पर सम्भव है यही सर्जरी
शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में जटिल ऑपरेशन होने लगे हैं। इसका लाभ जिले के असहाय, गरीब, निर्धन और कमजोर वर्ग को मिलेगा इस उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है। आज मेडिकल कॉलेज की ईएनटी यूनिट ने कान के पर्दे के छेद को ठीक करने के लिए प्रत्यारोपण सर्जरी की। इसे टिम्पेनोप्लास्टी (#Tympanoplasty) कहा जाता है और यह माइक्रोस्कोप की सहायता से कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा की जाती है। दरअसल मरीज साहब सिंह (40) को बाएं कान से सुनाई नहीं देता था। तब साहब सिंह मेडिकल कॉलेज गए जहाँ ईएनटी विभाग में उनके कान का परीक्षण किया गया। आज ईएनटी विभाग प्रमुख डॉक्टर धीरेंद्र त्रपाठी, डॉक्टर मेघा प्रभाकर, डॉक्टर पारुल उपाध्याय एवम डॉक्टर ज्योति शर्मा ने एनेस्थीसिया टीम के साथ उक्त सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इससे मरीज के परिजनों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। उन्होंने स्टाफ से कहा कि महंगे खर्च और सुदूर शहर जाने की परेशानी से उन्हें मेडिकल कॉलेज के योग्य डॉक्टरों ने बचा लिया। धमाका टीम की तरफ से मेडिकल कॉलेज टीम को इस जटिल सर्जरी को सफल पूर्ण करने पर बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें