शिवपुरी। नगर के फिजिकल थाना अंतर्गत परिणय वाटिका में बीती रात शादी समारोह का आयोजन हुआ। यहां पर वधू पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर बारातियों को ही बंधक बना लिया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर शहर के तीनों थानों की पुलिस पहुंची तब बारातियों को बंधनमुक्त कराया, साथ ही दोनों पक्ष के लोगों को भी समझाइस दी, बाद में फिजिकल थाना पुलिस ने वर पक्ष की शिकायत पर वधू पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बडा लुहारपुरा निवासी सक्सैना की पुत्री का विवाह श्योपुर में निवासरत गगन दीप पुत्र उमेश सक्सैना के साथ तय हुआ था। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच तय होने के बाद 11 दिसबंर को विवाह की तारीख तय हुई थी। तय समयानुसार गगनदीप और उसके परिजन बारात लेकर शिवपुरी आ गए, शादी परिणय बाटिका से होना थी, बताया जा रहा है कि बारात चढ़ने के बाद स्टेज के समय वर और वधू पक्ष के लोगों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, किसी तरह बात शांत हुई और रात्रि को शादी की अन्य रस्म भी पूरी हो गईं लेकिन दोनों पक्षों के बीच बात-बात पर झगड़ा होता ही रहा, यह झगड़ा इतना बढ़ गया की सात फेरे पूरे होने के बाद सुबह दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया। इधर बारातियों को कथिततौर पर बंधक बना लिया गया, मामले की जानकारी लगते ही फिजिकल कोतवाली एवं देहात थाने का पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके द्वारा दोनों पक्षों को समझाइश दी गई, जिस पर वर पक्ष समझ गया लेकिन वधू पक्ष समझने को तैयार नहीं हुआ और दुल्हन ससुराल जाने को भी तैयार नहीं हुई, इस मामले में वर पक्ष की शिकायत पर से फिजिकल थाना पुलिस ने वधु पक्ष के लोगों के ख़िलाफ़ धारा 341, 242, 406, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें