ग्वालियर। आर्म रेसलिंग के खिलाड़ियों के समूह के द्वारा एक बार फिर ग्वालियर शहर का नाम ख्याति पूर्ण सूची में दर्ज कराया गया है। गत 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक बॉलीवुड नगरी मुंबई में खेले जाने वाली शेरु क्लासिक आर्म रेसलिंग एवं प्रो पंजा लीग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में लगभग विभिन्न 25 प्रांतों के आर्म्रेसलिंग के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया लेकिन बाजी जीती शहर के मनीष कुमार एवं सचिन गोयल द्वारा स्वर्ण पदक सोनू चंदेल एवं अरविंद रजक द्वारा रजत पदक तथा सुजीत माहौर द्वारा कांस्य पदक प्राप्त किया गया सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब सचिन गोयल द्वारा जीता गया जो इस प्रतियोगिता का सर्वोत्तम पदक का किताब है ज्ञात हो कि सचिन गोयल द्वारा नेशनल चैंपियन एवं मध्य प्रदेश केसरी किताब से नवाजे जा चुके हैं सभी प्लेयर द्वारा अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु मनीष कुमार को दिया है प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विजई खिलाड़ियों को ग्वालियर आर्म्रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे ने बधाई दी इस अवसर पर डॉ पांडे ने बताया कि आगामी फरवरी माह में तेलंगाना राज्य की नवनिर्मित राजधानी हैदराबाद में संपन्न होने जा रही हूं नेशनल आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सभी पदक जीतकर शहर एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें