शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार तथा थर्टी फाइव बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह के निर्देश पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के एनसीसी कैडेट द्वारा आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को सुशासन दिवस मनाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स को सुशासन की शपथ दिलाई गई अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा सभी छात्र कैडेट्स को सुशासन दिवस की उपयोगिता तथा आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताएं गया कार्यक्रम के अंत में प्लाटून के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर बटालियन के सीएचएम संजय पवार तथा अल्फा कंपनी के सीनियर अंडर ऑफिसर प्रिंस सेन अंडर अफसर सतीश पुरी गोस्वामी संदीप शर्मा देवेंद्र रावत जय कुमार रोहित जाटव के साथ साथ महाविद्यालय की तीनों एनसीसी इकाई के लगभग 2 सैकड़ा से अधिक एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें