शिवपुरी। जिले के हर विकासखंड में करैरा विकासखंड की मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा आज शाम पेंशन के नाम कार्यक्रम की शुरुआत आज पिछोर राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी के यशस्वी अध्यक्ष भाई सुशील शर्मा द्वारा इसकी शुरुआत की जाएगी। करेरा विकासखंड के अध्यक्ष श्री मुरारी लाल राय की इस अनूठी पहल को सभी लोगों ने सराहना की है। धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी ने कहा कि वे स्वयं राज्य कर्मचारी संघ एवं अन्य संगठनों के सकारात्मक सोच के सभी साथियों से एवं राज्य कर्मचारी संघ के हमारे सभी विकासखंड के अध्यक्षों से पुनः निवेदन करता हूं हर शाम एक दीप पेंशन के नाम कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं लोगों में जागरूकता लाएं और सरकार तक यह मैसेज पहुंचाएं जिस तरह हमारे चुने हुए सांसद विधायक 3,3 पेंशन ले रहे हैं लेते रहे परंतु कर्मचारियों का हक और बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन कर्मचारियों को भी मिलना ही चाहिए सम्मानीय साथियों पुरानी पेंशन हम सब का मुद्दा है हम सब का बुढ़ापा निश्चित है हम सबको इसकी आवश्यकता है समय के रहते हम सब संभल जाएं तो बेहतर होगा वरना रिटायरमेंट के बाद लड़ाई लड़ने का हक भी छीन लिया जाएगा इसलिए संघ संगठन बाद छोड़ कर जो भी पुरानी पेंशन के लिए आगे आता है हमको सबको मिलकर उस का साथ देना चाहिए जब सबकी सोच सकारात्मक होगी तो कोई बड़ी बात नहीं है राज्य सरकारें स्वतंत्र है पेंशन देने के लिए इसमें केंद्र सरकार की कोई बाध्यता नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें