शिवपुरी। नगर को गुणवत्तापूर्ण सड़कें मिलें और निर्माण कार्य बेहतर हो इस नजरिये से आज नपा का अमला सड़कों पर निकल पड़ा। एडीएम उमेश शुक्ला के निर्देशन में नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी सहित नपा के अधिकारी मौजूद रहे। सड़कों को खोदकर मजबूती और गुणवत्ता जांची गई जिसके बाद जिन सड़कों में कमी मिली उनके भुगतान पर न करने के सहायक यंत्री को निर्देश दिये वहीं उपयंत्री और ठेकेदार को नोटिस थमाए गए हैं। निर्माण कार्यों के दौरान आम जनता से भी जागरूक रहने और नजर रखने की अपील की गई है। एडीएम व सीएमओ ने कहा कि
गुणवत्तापूर्ण सड़कें नागरिकों का अधिकार है। नगर को गुणवत्तापूर्ण सड़कें और निर्माण कार्य मिले यही हमारी पहली प्राथमिकता है। कुलमिलाकर आज की कार्रवाई से नपा के ठेकेदारों में सनाका खींच गया है। मनमानी और घटिया काम करने वाले ठेकेदारों को सर्दी में पसीने आ रहे हैं।
पुराने स्टेशन रोड की भी हो जांच
सीएमओ से नगर के लोगो ने अपील की है कि मंत्री यशोधराराजे के प्रयासों से पुराने रेलवे स्टेशन सीएमओ कोठी के पास से लेकर पुराने टोल प्लाजा तक नपा ने डामरीकरण किया था। इस सड़क की हालत भी खस्ता हो गई है। पैदल चलना तक दूभर है। इसे गारंटी पीरियड में बनाया गया था जो गारंटी में ही शहीद हो गई थी उस ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें