
कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा
शिवपुरी। नगर के जल मंदिर मैरिज हाउस शिवपुरी में 19 से 25 दिसंबर के बीच भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। संत शिरोमणि राष्ट्रीय कथा व्यास श्री अरविंद जी महाराज के श्री मुख से भागवत कथा का आयोजन होगा। इस कथा का आयोजन शिव सहाय मल चिरंजीलाल शांति कोल्ड स्टोरेज की तरफ से किया जा रहा है। यजमान हर गोविंद अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल इस कथा का आयोजन कर रहे हैं। रविवार की सुबह शहर के सीताराम मंदिर निचला बाजार से एक कलश यात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जल मंदिर मैरिज हाउस पहुंची जहां भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के दौरान 20 दिसंबर को व्यास नारद संवाद होगा, कुंती भीष्म स्तुति परीक्षित जन्म शुक्र देव आगमन और विदुर संवाद होगा जबकि 21 दिसंबर को कपिल उपाख्यान सती चरित्र रक्त चरित्र रंजन उपाख्यान जड़ भरत अजामिल उपाख्यान होगा, 22 तारीख को प्रहलाद चरित्र गजेंद्र मोक्ष समुद्र मंथन बली बामणी श्री राम जन्म कथा श्री कृष्ण जन्म नंदोत्सव होगा, 23 दिसंबर को बाल लीला वर्णन माखन चोरी को चारण वृंदावन लीला गोवर्धन पूजा छप्पन भोग लगाया जाएगा इसी तरह 24 दिसंबर को महारास मथुरा का मन कंस वध गोपी उद्धव संवाद श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह का 25 दिसंबर को द्वारका लीला सुदामा चरित्र नव योगेश्वर संवाद भागवत कथासार कथा विश्राम हुआ और 26 दिसंबर को हवन पूर्णाहुति के साथ भंडारा आयोजित किया जाएगा तथा का समय दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक रहेगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें