आम आदमी पार्टी संत रविदास वार्ड मकरोनिया सागर इकाई द्वारा नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
मकरोनिया। संत रविदास वार्ड क्रमांक 16 के निवासियों को हो रही पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी की शासन से जंग जारी है। आप सभी को ज्ञात है कि आम आदमी पार्टी ने सर्वप्रथम नगर पालिका मकरोनिया को ज्ञापन के माध्यम से समस्या से अवगत कराया तदोपरांत नगर निगम आयुक्त को जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक अहिरवार जी की उपस्थिति में ज्ञापन दिया।
श्री अभिषेक अहिरवार जी व आप नेत्री श्रीमती हेमलता बदन अहिरवार जी ने बताया कि जल हमें प्रकृति से प्राप्त होता है और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन कुछ लोग अपने अधिकारों का प्रयोग गलत तरीके व नियत से कर रहे हैं जिस कारण सभी रहवासियों को शुद्ध व उचित मात्रा में जल की आपूर्ति नहीं हो रही है।
अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर समस्त वार्ड वासियों को शुद्ध व पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराने के लिए एक नई क्रांति की मशाल जलाएं।
श्री अभिषेक अहिरवार जिला अध्यक्ष शहरी,श्री माधव प्रसाद अहिरवार जिला उपाध्यक्ष,श्री कालूराम अहिरवार जिला कार्यालय प्रभारी,श्री बदन अहिरवार मकरोनिया संत रविदास वार्ड प्रभारी, श्री लक्ष्मीकांत राज जिला सह मीडिया प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष भगवान दास रैकवार, श्री सुरेश गुप्ता जी जिला संगठन सह सचिव, जिला आर टी आई प्रभारी प्रदीप जैन, राजू नागर, किशन लाल पटेल, रूपचंद अहिरवार, भागीरथ अहिरवार आदि क्रांतिकारी साथी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें