शिवपुरी। जिले के माधव नेशनल पार्क की सीमा में माँ बलारी का मंदिर स्थित है। चमत्कारी माँ बलारी दिन में 3 रूप बदलती हैं। यहाँ तक तो हमको भी ज्ञात है लेकिन ज्यादा जानकारी के लिये आपको आकाशवाणी उदघोषक अतुल गौड़ से मिलना होगा। हाल ही में उन्होंने एक फिल्म शिवपुरी जिले में माता बलारी के मंदिर और उससे जुड़ी कहानी के ऊपर केंद्रित कर बनाई है, इस फिल्म के गीत और स्क्रिप्ट लिखी हैं अतुल गौड़ ने गीत को आवाज दी है ममता गौड़ और जसजीत सिंह ने गीत को संगीतबद्ध किया है जोगेश शाक्य ने। इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है नेटकुक फिल्म ने और फिल्म में सहयोग है राज सेन का, साथ ही इस फिल्म का निर्देशन किया है अतुल गौड़ ने ,,
हम विश्वास के साथ कहते हैं कि आप एक बार फिल्म देखेंगे और मां बलारी का यह गीत सुनेंगे तो निश्चित तौर पर आपको गीत और फिल्म दोनों पसंद आएंगे जय माता दी।
https://youtu.be/mj0WD-ZAUqQ

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें