Responsive Ad Slot

जनरल विपिन रावत को मॉर्निंग वॉक के दीवानों ने दी श्रद्धांजलि

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रातः भ्रमण के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश देने वाले मॉर्निंग वॉक के समस्त दीवानों ने स्थानीय पर्यटक  स्वागत केंद्र (टूरिस्ट वेलकम सेंटर) पर भारत के पहले जल,थल और नभ की संयुक्त सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें अपनी और से श्रध्दांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा मे विचार रखते हुए मॉर्निंग वॉक के दीवाने भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि विपिन रावत का मध्यप्रदेश से गहरा नाता था,उनका ससुराल शहडोल मध्यप्रदेश में था,उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत वही की थी,उनके नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक हुई,भारत की ताकत का लोहा विश्व ने माना,उनके निधन पर गहरी क्षति देश को हुई है।
व्यवसायी विष्णु गोयल ने कहा कि पहली गोली हम नही चलाएंगे लेकिन फिर गोलियों की गिनती भी नही करेंगे,ऐसा अद्भुत वक्तव्य देकर भारतीय सेना का अद्भुत कौशल प्रदर्शित करने वाले,भारत की सच्ची तस्वीर विश्व के समक्ष प्रस्तुत करने वाले सेनानी विपिन रावत थे,उनकी स्मृतियां सदैव अक्षुण्ण रहेगी।
युवा कवि आशुतोष ओज ने अपनी कविता की पंक्तियों से विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अदम्य साहस अटूट देशभक्ति का नाम थे,विपिन रावत,46 वर्ष देश की सेवा करते हुए अंतिम समय मे भी तन पर सेना की वर्दी पहने हुए अपनी जीवन संगिनी के साथ गोलोकगमन करने वाले इतिहास पुरुष विपिन रावत थे,जिनके नेतृत्व में जल,थल और नभ तीनो सेनाओं की वास्तविक शक्ति का आभाष म्यामांर और पाक अधिकृत कश्मीर में हुआ था,लोगो को प्रेरित करने वाले महामना एक बार फिर प्रेरणा देकर चले गए।श्रद्धांजलि सभा का संचालन ओमप्रकाश जैन ओमी ने किया।इस श्रद्धांजलि सभा के बाद रविराज शर्मा,हरिशंकर दुबे,जंडेल गुर्जर,कामता उपाध्याय,संजय ओझा,हरिओम नरवरिया,संजय गुप्ता, दलजीत भाटिया काके,प्रशांत अमहाना,गोबिंद बाथम,धर्मेंद्र रजक,दिनेश उपाध्याय,अजीत राठौड़,उपेंद्र शर्मा,आदित्य गुप्ता आदि ने पुष्प चित्र पर अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129