शिवपुरी। कश्मीर से कन्याकुमारी जा रहे साइकिल यात्रियों का हैप्पी क्लब ने स्वागत किया। क्लब के प्रवक्ता टानू राजौरिया ने बताया कि हैप्पी क्लब के मिशन फिट रहे शिवपुरी के तहत आज क्लब ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रियों को सम्मानित किया। दल प्रमुख आशीष गलगले, वरुण नामदेव, ऋतुता मराठे, शिवम सोनी को शिवपुरी शहर की तरफ़ से सौजन्य भेंट कर होंसला अफजाई कर शुभकामनाएं दी। हैप्पी क्लब के अध्यक्ष सूरज को जानकारी मिली कि एक साइकिल दल जो कि फिटनेस हेतु कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से निकला है, उनके मनोबल को बढ़ाने एवं फिट रहे शिवपुरी मिशन के तहत जिले का प्रतिनिधत्व करते हुए राइडर्स का सम्मान किया। उक्त सभी राइडर्स 12 जनवरी तक कन्याकुमारी पहुंच जाएंगे। 12 जनवरी विवेकानंद जयंती पर अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें