शिवपुरी। नगर पालिका का भगवान मालिक है। नगर में जगह जगह कचरे के ढेर में उसी के कर्मचारियों द्वारा हर दिन आग लगाई जा रही है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। खास कर सर्दियों में यह ज्यादा हानिकारक है। यह सब नपा तब कर रही है जब राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण दिल्ली की रोक कचरा जलाने पर लागू है। इसके बावजूद शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र में सफाई कर्मियों द्वारा
कचरे में आग लगाकर प्रदूषण का स्तर बढ़ाया जा रहा है। नगर के जागरूक लोगों ने इस व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग प्रशासक कलेक्टर अक्षय सिंह से की है। नगर के वरिष्ठ एडवोकेट विजय तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह सही है कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण दिल्ली की रोक कचरा जलाने पर लागू है। इसके बावजूद नगर पालिका क्षेत्र में सफाई कर्मियों द्वारा कचरे में आग लगाकर प्रदूषण का स्तर बढ़ाया जा रहा है यह खेद का विषय और नागरिकों के स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें