शिवपुरी। मनमर्जी के लिये पहचान रखने वाली शिवपुरी में फिर एक बार बेतुकी खुदाई और नाली निर्माण से दो प्रमुख सड़कों पर प्रवेश बन्द है। न कोई चेतावनी और न ही कोई संकेतक लगाये जाने के चलते लोग ठीक बन्द रास्ते तक पहुंचकर वापिस लौट रहे हैं। कोर्ट रोड पर माधव चोक हनुमान मंदिर के सामने रास्ता बंद है जबकि ठंडी सड़क पर बड़े नाले के सामने रस्ता बन्द है। इसलिए अगर आपको जाना हो तो दूसरे रास्ते तलाशिये।
सकरी गलियों में ठेलों से रास्ता नहीं
दो मुख्य रास्ते बंद करने के बाद गांधी चौक से मिर्ची बाजार के रस्ते का विकल्प है लेकिन हाथ ठेलों पर सब्जी, प्याज और दुकानों को बेतरतीव पार्किंग से लोग परेशान हैं। लोग अस्पताल चौराहे से दनदनाते कार लेकर गांधी चौक तक आ जाते हैं फिर रास्ता बंद होने से आफत के जाम में फस जाते हैं।
लोड राजेश्वरी रोड पर, जाम ही जाम
ठंडी सड़क पहले से बदहाली के कारण एक बेहतरीन उपयोग से वंचित पड़ी हुई है। उस पर फिलहाल तो रास्ता बंद ही है। कोर्ट रोड भी बन्द हो जाने से धर्मशाला रोड ओर राजेश्वरी रोड पर लोड आ गया है यहां पहले से ज्यादा जाम लग रहा है। उस पर नगर की यातायात की बदहाल व्यवस्था लोगों की मुसीबत बढ़ाये हुए है। शादियों के सीजन में नगर के दो मुखय रास्ते बंद करने की जिसको भी सूझी उसे दिल से सलाम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें