कैंडल जलाकर विमान दुर्घटना में दिवंगत सैन्य अधिकारियों व जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
शिवपुरी। भारत के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नि श्रीमति मधुलिका रावत सहित 11 अन्य सैन्य अधिकारियों व जवानों के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए 35 एमपी बटालियन एनसीसी शिवपुरी के केडेट्स ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर केडेट्स ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत साहब व ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर, ले. कर्नल हरजिन्दर सिंह, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह सहित अन्य सैन्य अधिकारियों व जवानों के गौरवशाली सैन्य जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।
विदित है कि 8 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर Mi-17 V5 तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था। सीडीएस बिपिन रावत जिस हेलीकॉप्टर से तमिलनाडु के वेलिंगटन जा रहे थे उसमें उनकी पत्नी के अलावा दो सैन्य अफसर, जवान और हेलीकॉप्टर के चालक दल में शामिल सदस्य मौजूद थे।
श्रृद्धांजलि सभा में बटालियन मुख्यालय के कमान अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर जयराम जाट, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनंट गजेंद्र सक्सेना, लेफ्टिनिंट गुलाब जाटव, अनीता कैमोर, थर्ड ऑफीसर आर एन कोली, विजय गुप्ता, दिनेश प्रजापति, नितिन कुमार शर्मा, अर्शिया ख़ान, बटालियन स्टॉफ सहित पीजी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, हैप्पी डेज हायर सेकेंडरी स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय विद्यालय क्रमांक 2 के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें