शिवपुरी। नगर में विवाह घर और घरों तक ही नहीं बल्कि सड़कों पर भी चोर सक्रिय हैं, आपको अलर्ट रहना होगा वर्ना चपत लग सकती है। आज नगर के अतिव्यस्त कोर्ट रोड स्थित सब्जी मंडी से चोर बाइक चुराकर ले गए। एमपी 33 एमएल 8512 मालिक सुरेंद्र चौरसिया निवासी सवेल के पास द्वारका पूरी शिवपुरी की बाइक 6:30 बजे मंडी के बाहर खड़ी थी जब वे लोटे तो बाइक नदारद थी। उन्होंने कोतवाली पुलिस को शिकायत कर दी है। देखना होगा कि सीसीटीवी की मदद से अब तक अनेक मोबाइल बरामद कर चुकी पुलिस कोर्ट रोड की इस बाइक को बरामद कर पाएगी या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें