शिवपुरी। जस्टिस जी .एस. आहुवालिया जिला न्यायालय शिवपुरी आए। उच्च न्यायालय ग्वालियर के जस्टिस जी. एस. आहुवालिया आज शिवपुरी जिला न्यायालय आए. सामान्य न्यायालय निरीक्षण उपरांत जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी अधिवक्तागण के साथ सौजन्य भेट की ओर उनकी समस्याओं को सुना. अपने उद्बोधन में उन्होंने अपने को वकील परिवार का ही हिस्सा बताया. बैठक में बार अध्यक्ष शैलेन्द्र समाधियाँ, सचिव पंकज आहूजा, परवेज कुरेशी, संजीव बिलगैया, मनीष मित्तल, राजेन्द्र निगम, वीरेंद्र शर्मा, मुनीश मिश्रा आधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें