Responsive Ad Slot

Latest

latest

राष्ट्रीय सेवा योजना के एड्स जागरूकता सप्ताह का समापन

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाविद्यालय शिवपुरी  की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाए जा रहे एड्स जागरूकता सप्ताह का आठवे व अंतिम दिवस समापन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन अधिकारी डॉ एसएस खंडेलवाल ने उपस्थित स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया। डॉक्टर  खंडेलवाल ने कहा कि महाविद्यालय की यह पहल जिसमें 1 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक जो सात दिवसीय कार्यक्रम किये गए वो महाविद्यालय परिवार की एनएसएस इकाई की एक अभिनव पहल है। इस जागरूकता सप्ताह में की गई गतिविधियों के द्वारा समाज में एक सकारात्मक संदेश उत्पन्न होगा ।जिससे एड्स जैसी भयानक बीमारी के प्रति लोग जागरूकता एवं सावधानी बरतेंगे  ताकि एड्स मुक्त भारत का सपना पूर्ण हो सके एवं गतिविधियों के माध्यम से स्वयंसेवकों में भी नेतृत्व क्षमता का विकास होगा जिससे  वह जीवन की बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना आसानी से कर सकेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय  प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार ने कहा कि  महाविद्यालय निरंतर यह प्रयास करता है कि स्वयं सेवकों के भीतर समाज के प्रति सेवा का भाग जगे एवम हर प्रकार की गतिविधियों में पूर्ण उत्साह से भाग ले सकें जिससे महाविद्यालय का नाम रोशन हो । कार्यक्रम मे   अतिथि के रूप में उपस्थित हुए  नोडल चाइल्ड लाइन सिटी  समन्वयक श्री सौरभ भार्गव ने कहा कि निश्चित ही महाविद्यालय की अभिनव पहल से स्वयंसेवकों में कार्य को अच्छी तरीके से करने एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होगा जिससे वे रासेयो के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर सकेंगे।  कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक दो प्रोफेसर राकेश शाक्य ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि  इन प्रकार की बीमारियों में जागरूकता की अहम भूमिका रहती है एवं  इन गतिविधियों के माध्यम से स्वयंसेवकों के भीतर भी एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा । रेड रिबन क्लब प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पल्लवी शर्मा ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि  महाविद्यालय निरंतर यह प्रयास करता है कि जागरूकता के साथ-साथ इस प्रकार की बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद करनी चाहिए जिससे एड्स जैसी बीमारी को फैलने से हम रोक सके। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण करके किया गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता के विजित प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। इस सात दिवसीय कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया था जो शहर में काफी चर्चा का विषय रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेश धानुक, सलोनी शर्मा, निशिका शिवहरे , तानिया शिवहरे,रिद्धि जैन तानिया श्रीवास्तव,शिवानी शर्मा, आलिया खान , वर्षा शाक्य,अंशुमन सोनी, निशांत मित्तल,अनिरुद्ध गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रद्युम्न गोस्वामी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129