शिवपुरी प्रशासन ने तानसेन समारोह ग्वालियर के लिये पड़ोसी राजस्थान को किया आमंत्रित
सवाई माधोपुर-शिवपुरी। पर्यटन सर्किट विकसित करने एवं ग्वालियर में आयोजित दिनांक 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक विश्व प्रसिद्ध तानसेन संगीत समारोह के आयोजन को ऐतिहासिक रूप से भव्य तरिके से आयोजित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान एव पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती ऊषा ठाकुर तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के मंशा अनुसार शिवपुरी कलेक्टर एवं उनकी टीम के द्वारा पड़ोस के प्रदेश राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन नगरी सवाईमाधोपुर जिले को उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। इस आमंत्रण एवं दोनों प्रदेश के प्रमुख पर्यटन जिलों को पर्यटन सर्किट में विकसित करने हेतु सवाईमाधौपुर जिला प्रशासन राजस्थान के प्रमुख अधिकारियों एवं होटल संचालकों और टूर ऑपरेटर के साथ बैठक कर नया पर्यटन सर्किट विकसित करने का संकल्प लिया।
जुलाई के अन्तिम सप्ताह में सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शिवपुरी जाकर वहॉं के कलेक्टर, वन्य जीव और पर्यटन के विशेषज्ञों और टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर्स से मुलाकात कर सवाईमाधोपुर-शिवपुरी पर्यटन सर्किट विकसित करने के प्रस्ताव पर प्रारम्भिक चर्चा की थी। इस प्रस्ताव को आगे बढाते हुये बुधवार को शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं म.प्र. राज्य सहकारी पर्यटन संघ तथा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति समिति शिवपुरी के सदस्य कु. अरविन्द सिंह तोमर, फिल्म निर्माता एवं पर्यटन से जुड़े अनिल पाटिल एवं जिले के होटल तथा टूर एंड ट्रेवल से जुडे समीर गांधी, महेन्द्र सिंह राजवत सुखसागर, राकेश यादव कूनो रिवर केम्प के साथ सवाईमाधोपुर गये तथा वहां के जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के साथ पयर्टन और वन विभाग के आला अधिकारीयों तथा होटल संचालक तथा टूर एंड ट्रेवल कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर गम्भीर विचार विमर्श किया।
शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि रणथम्भौर के चलते सवाईमाधोपुर जिले के पास पर्यटन के क्षेत्र में विशेष दक्षता और अनुभव है। इसका लाभ हमें मिले और बदले में हम भी सवाईमाधोपुर जिले में पर्यटन सेक्टर के विकास में योगदान दें, इसके लिये कार्य योजना तैयार कीजा रही है। उन्होंने बताया कि रणथम्भौर और शिवपुरी के बीच कूनो नेशनल पार्क ब्रिज के रूप में काम कर सकता है। चम्बल नदी को केन्द्र में रखकर यह क्षेत्र वाटर स्पोर्टस के बडे केन्द्र के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। उन्होंने शिवपुरी, ग्वालियर और ओरछा, चंदेरी सहित आसपास के महत्वपूर्ण पर्यटन और ऐतिहासिक धरोहरों सम्बंधी प्रजेंटेशन देकर सवाईमाधोपुर के टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर व होटल व्यवसायियों से अनुरोध किया कि रणथम्भौर आने वाले पर्यटकों को हमारे पर्यटन स्थलों की जानकारी देकर कुनो एवं माधव नेशन पार्क शिवपुरी के साथ-साथ ग्वालियर घूमने के लिये प्रोत्साहित करे, हम भी पर्यटकों को रणथम्भौर, चौथ का बरवाडा, खंडार भेजने का पूरा प्रयास करेंगे इस अवसर पर शिवपुरी जिलें के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देतु हुये म.प्र. टूरफेडरेशन के अध्यक्ष कु. अरविन्द सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि शिवपुरी जिले में शीघ्र टाईगर सफारी प्रारम्भ करने हेतु प्रक्रिया अंतिम चरण में है साथ ही कूनों में नावीविया अफ्रीका से चीते लाकर बसाये जाने का कार्य भी पूर्ण होने की ओर अग्रसर है राजस्थान का जिला सवाईमाधौपुर पर्यटन क्षेत्र में रणथम्भौर अभ्यारण को लेकर काफी विकसित है और वर्षों से उक्त कार्य भली-भांती कर रहा है आज हम यहां छोटे भाई कि हैसियत से अपने बड़े भाई पड़ोस के जिले से पर्यटन की संभावनायें और मदद के साथ एक दूसरे को पर्यटक भेजने हेतु निमंत्रण देने एवं निवेदन करने आये है शिवपुरी जिले में पधारे पर्यटकों की उचित खातिर दारी एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ हम सभी लोगों की रहेगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में शिवपुरी के माधव पार्क एवं कूनो नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों को रणभम्भौर की ओर मोडने के लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विशेष कार्य योजना तैयार की थी। उन्होंने जुलाई के अन्तिम सप्ताह में शिवपुरी का दौरा कर वहॉं के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को प्रस्ताव दिया था कि वे शिवपुरी से एक प्रतिनिधिमंडल लेकर सवाई माधोपुर आएं, यहॉं की वन और वन्य जीव संपदा और पर्यटक स्थलों को निहारे तथा नया पर्यटन सर्किट विकसित करने के सम्बंध में आगे कदम उठाये।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि यह पर्यटन सर्किट बन गया तो दोनों जिलों की अर्थव्यवस्था को बहुत बूस्ट मिलेगा। शिवपुरी, कुनो एवं माधव शिवपुरी तथा ग्वलियर आने वाले 50 प्रतिशत और सवाईमाधोपुर आने वाले 50 प्रतिशत भी पर्यटक दोनों स्थानों की विजिट करें तो पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा।
बुधवार को हुई बैठक में सवाईमाधोपुर कलेक्टर ने रणथम्भौर फोर्ट, खंडार, चौथ का बरवाडा, शिवाड, सूरवाल, कुशालीपुरा के ऐतिहासिक, वाइल्ड लाइफ और धार्मिक पर्यटन स्थलों के महत्व की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से 2019 के बीच यहॉं आने वाले पर्यटकों की संख्या सवा 2 गुना हो गयी है। विश्वभर की सेलेब्रिटी के लिये यह वेडिंग और वेकेशन प्लेस के रूप में उभरा है। टाइगर की दहाड के लिये मशहूर इस पार्क को जिले की अर्थव्यवस्था की लाइफलाइन माना जा सकता है। पर्यटको के विश्राम हेतु झूमर बावड़ी व विनायक होटल, रा.प.वि.नि. द्वारा संचालित की जा रही हैं। जिले में हैरिटेज होटल, बजट श्रेणी होटल व अन्य लग्जरी होटल सहित लगभग दौ सौ से अधिक होटल हैं। उन्होंने बताया कि सवाईमाधोपुर के होटल व्यवसाय की दक्षता का लाभ शिवुपरी और आसपास का क्षेत्र उठाये तो हम सभी को लाभ मिलेगा। इसी प्रकार मध्यप्रदेश से आये प्रतिनिधिमंडल ने ग्वालियर में 25 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले तानसेन महोत्सव में सवाईमाधोपुर के पर्यटन से जुडे लोगों व ट्रेवलर्स को आमंत्रित किया। उन्होंने शिवपुरी स्थित नेशनल पार्क, भदैया कुंड, जिला संग्रहालय छतरी, तांत्या टोपे स्मारक, जार्ज पंचम हंटिंग प्वाइंट, सुरवाया गढी, बॉम्बे कोठी, प्राकृतिक जल स्रोत्र, सेलिंग क्लब, माधव पार्क, वहॉं आने वाले विदेशी प्रवासी पक्षी व वन्य जीवन के बारे में प्रजेंटेशन दिया। इसी प्रकार कुनो, ओरछा और ग्वालियर के पर्यटन स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य के सम्बंध में भी बिन्दुवार जानकारी दी।
शिवपुरी कलेक्टर ने बताया कि कूनो में चीता और शिवपुरी नेशनल पार्क में टाइगर लाए जा रहे है। कुनो का जंगल श्रेष्ठ जंगलों में एक है। यहां पर्यटकों की सुविधाएं विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैै। सवाईमाधोपुर-शिवपुरी वाइल्ड लाइफ हब/पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित होने पर दोनों जिलों के पर्यटन को काफी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर पर्यटन व्यवसाय से जुडे प्रतिनिधियों, होटलियर्स एवं गाइड एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने पर्यटन सर्किट विकसित करने को लेकर अपने सवाल एवं जिज्ञासाओं को रखा। कलेक्टर शिवपुरी एवं कलेक्टर सवाई माधोपुर ने सवालों के बेबाकी से जवाब दिए कलेक्टर शिवपुरी एवं उनके प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सवाई माधोपुर से पडौसी के नाते प्रगाढता तथा सीखने की ललक उन्हें यहां खींच लाई है। उन्होंने आशा व्यक्त कि इस प्रकार के प्रयासों से टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की दिशा में सफलता मिलेगी। बैठक में डीएफओ टाइगर प्रोजेक्टर महेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, डीएफओ पर्यटन संदीप कुमार, होटलियर्स, गाईड प्रतिनिधि, टूर एंड ट्रेवल्स तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर शिवपुरी कलेक्टर ने शिवपुरी की प्रसिद्ध लकडी की कलाकृतियां भी भेंट की। इसी प्रकार सवाई माधोपुर कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को सवाई माधोपुर पर्यटन से जुडी पुस्तकें उपहार में दी।
फोटो केप्शन:- 8 पीआरओ 1 एवं 1 एः शिवपुरी कलेक्टर एवं प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में उपस्थित सवाई माधोपुर कलेक्टर एवं अन्य।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें