शिवपुरी। आज अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज (बैराड़ ) इकाई की मीटिंग ग्राम झिरी ठा पदम सिंह तोमर ( गुरिच्छा वाले ) के फार्म हाऊस पर रखी गई जिसमें सभी क्षत्रिय बंधू उपस्थित हुए। सर्व प्रथम मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम एवं राष्ट्रवीर महाराणा प्रताप जी तस्वीर पर माल्यार्पण कर धूप, दीप, पुष्प, से पूजन किया इसके उपरांत सभी ने बैठ कर पूर्व में बैराड़ पर आयोजित किए गए सफलतम कार्यक्रम दसहरा मिलन समारोह पर चर्चा की ,और बैराड़ में बनने वाली क्षत्रिय समाज की धर्मशाला की आगे की रूपरेखा तैयार की गई ,जिसमें एक कार्यकारणी बनाई गई ,जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं निर्माण कार्य के लिए धन संचय की जिमेदारी दी गईइस उपरांत सभी ने सहभोज दाल बाटी का आनंद लिया जिसमें उपस्थित ब्रजेन्द्र सिंह तोमर जी ,प्रेम सिंह कुशवाह ( बाघोध।वाले ) , मंगल सिंह तोमर जी ,श्री रतन सिंह तोमर जी (गुरिच्छा वाले ) श्री अनार सिंह गौर जी ,राजेन्द्र सिंह चौहान जी ,श्री ज्ञान सिंह चौहान जी ,श्री पुरनासिंह चौहान जी ,श्री केदार सिंह तोमर जी ,श्री सब्बीर सिंह भदौरिया जी ,श्री सुजान सिंह तोमर जी ,श्री मान सिंह सिकरवार जी ,श्री चतुर सिंह सिकरवार जी ,श्री देवेंद्र सिंह तोमर (बल्लू ) जी बैराड़ इकाई के अध्यक्ष श्री लोकेंद्र सिंह तोमर जी ,श्री सुरेंद्र सिंह तोमर जी ,श्री अरविंद भदौरिया जी , जितेंद्र सिंह राजावत जी , रामेंद्र सिंह तोमर जी अजय प्रताप सिंह राजावत जी , बदन सिंह तोमर जी ,सुरेंद्र सिंह गौर जी , रविन्द्र सिंह गौर जी ,उपेन्द्र सिंह तोमर (अन्नू ) सहित सेकड़ो की संख्या में क्षत्रिय बंधु उपस्थित हुए सभी को आयोजक श्री पदम सिंह तोमर जी ने तिलक लगाकर शोल श्री फल भेंट कर सम्मान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें