Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका एक्सकलुसिव: 'शहर में' 'बेटी' की 'डिमांड' पर 'पिता' ने 'निकाली' 'मोबाइल की बारात'

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
बिटिया 2 साल से मांग रही थी मोबाइल, पिता मुरारी ने उसे दिलाया मोबाइल, बग्घी में बेटी के हाथ थमा नए मोबाइल की निकाल डाली बारात
शिवपुरी। नगर के पुरानी शिवपुरी में चाय वाला मुरारी एकाएक किसी हीरो की सूरत अख्तियार कर बैठा है। उसने किया भी कुछ ऐसा कमाल है कि लोग उसकी तारीफ और डिफरेंट तरीके की तारीफ करते नहीं थक रहे। दरअसल मुरारी बीती रात नगर में बग्घी, ढोल, ताशे के साथ निकला तो लोग हैरान थे। ठीक बारात का नजारा लेकिन बग्घी में बच्चे बैठे थे। इन बच्चों में शामिल 5 साल की बेटी के हाथ मे नया मोबाइल नजर आ रहा था।
जब लोगों ने देखा कि बग्घी के साथ चल रहे लोग हंसी खुशी नजर आ रहे हैं लेकिन कोई दूल्हा नहीं है तो मुरारी से बातचीत की। उसने बताया कि उसकी पांच साल की बेटी दो साल से मोबाइल दिलवाने की कह रही थी। मुरारी ने बेटी से वादा किया था कि वह जब उसके लिये मोबाइल लाएगा तो पूरा शहर देखेगा। आज उसने यह वादा पूरा किया है।
डांस करते हुए आया घर तक
बता दें कि शहर के नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी के मुरारी चाय वाले ने एक नया मोबाइल (shivpuri tea seller bought mobile in unique way) बाजार से 12500 रुपये में खरीदा। मुरारी ने जिस दुकान से मोबाइल खरीदा वहां से अपने घर तक ढोल, बाजे, बघि और आतिशबाजी के साथ नाचते गाते हुए अपने घर तक आया। 
इसलिये बना हीरो
आमतौर पर लोग बेटों की फरमाइश तो पूरी करते नजर आते हैं लेकिन बेटी की फरमाइश भी कोई पिता सर माथे पर रख सकता है मुरारी ने यह कर दिखाया। वह रियल हीरो बनकर उभरा है। धमाका इन चीफ विपिन शुक्ला ने मुरारी की जिंदादिली की तारीफ की। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129