शिवपुरी। नगर में सर्दी के बीच एक गर्मागर्म खबर ने सनसनी फैला दी है। एक बड़े घर की बहू फिर नए प्यार के फेर में चर्चाओं में है। शौकीन मिजाज बहु का पहला प्यार सेहत बनाने के कारखाने यानि जिम से शुरू हुआ था। उन्हें वर्दी से प्यार हुआ था। जिम से लेकर फार्म और दूर नगरी जाकर इश्क की कलाबाजियां खूब चर्चित रही थीं। सुरीली अखियो की मलिका यह बड़े घर की बहू की पार्ट वन स्टोरी धुंधली पड़ी ही थी कि बीच में खबर मिली की उन्हें एक लोकल हम सफर मिल गया है। लोग बातचीत कर ही रहे थे कि इस बीच ताजी खबर यह है कि उन्हें 100 किमी दूर फिर नया प्यार मिल गया है। वह बीते रोज नगर में दबे पांव आया लेकिन हवाओ ने खुश्बू फैला दी और बड़े घर की मालकिन को खबर लग गई जिन्होंने त्योरियां चढ़ाकर बहु को खूब खरी खोटी सुनाई। मामला महलों के आसपास घनी बस्ती का था सो कुछ कानों तक यह दास्तान पार्ट 2 की जानकारी जा लगी। हमने सोचा आपको भी सर्दी में गर्मी का एहसास लिये यह धमाकेदार खबर सुना दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें