शिवपुरी। नगर के पुराने वायपास पर सर्किट हाउस के निकट जिम से घर को लौट रही एक स्कुटी सवार युवती को हेवी ट्रक ने कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसी शिक्षक की इकलौती बेटी बताई जा रही मन्दाकनी ओझा 20 साल जब वायपास के निकट सर्किट हाउस रोड वाली जिम से माधवनगर घर के लिये निकली और जैसे ही वायपास पर आई सीधे ट्रक की चपेट में आ गई। स्कुटी तो छिटककर दूर जा गिरी लेकिन युवती पहिये के नीचे आकर घिसटती चली गई। ट्रक चालक कुछ आगे जाने के बाद ट्रक छोड़कर भाग निकला जिसे पुलिस थाने ले आई। बता दें कि नगर में भारी वाहन जमकर एंट्री करते हैं, हालाकिं यह सुबह 8 बजे की घटना है तो हेवी ट्रक नगर में आ सकते हैं लेकिन प्याज भरकर जो ट्रक यहां से गुजरा उसके गुना जाने की जानकारी मिल रही है मसलन नये वायपास का उपयोग नहीं कर वह पुराने वायपास से जा रहा था। इसी तरह अजकल झांसी जाने वाली बसें भी सोनचिरैया, छतरी होकर झांसी जा रही हैं। लोगों की जान को खतरा है।
यह डेंजर मोड़

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें