शिवपुरी। नगर की वैधानिक अनुमति प्राप्त नर्मदा कॉम्प्लेक्स के लोगों ने आज सुबह सीएमओ शैलेश अवस्थी की कोठी का घेराव कर डाला। नारे लगाए पानी दो, पानी दो, नहीं तो भूख हड़ताल।
लोगों को जब सीएमओ नहीं मिले तो वे इंजीनियर के घर जा पहुंचे। बाद में उनकी मुलाकात मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी सचिन चौहान से हुई जिन्होंने बताया कि लाइन फूटी है जिसे आज जुड़वाकर कल तक सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। इसके बाद लोग घरों को लोटे लेकिन चेताया कि मंगलवार की सुबह तक पानी नहीं आया तो वे बड़ा कदम उठाने बाध्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें