पिछोर। लगातार तीसरे दिन 5/12/021 को पिछोर के डाकबंगला चौराहे पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर करते है अपनी माँग। पिछोर से सुशील कुमार शर्मा अध्य्क्ष राज्य कर्मचारी संघ/राज्य शिक्षक संघ ने बताया कि हम प्रतिदिन शाम 6 बजे से 6:30 तक सभी कर्मचारी एकत्रित होकर लक्ष्मीबाई मूर्ति पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन बहाली की माँग करते है और अपनी बात शोसल मीडिया और मीडिया के माध्यम से सरकार तक भेजते है जिसमे हमारे पिछोर /खनियाधाना के सभी संग़ठन शामिल होते है राज्य कर्मचारी संघ के खनियाधाना के ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र कोली,शासकीय आद्यपक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह कलावत,कर्मचारी कांग्रेस से ड्रॉ नारायण सिंह।अगर हमारी मांगें पूरी नही हुई तो सरकार को इसके परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है।माँगो को लेकर शामिल साथीगण।
मंदीप तिवारी (जिला पदाधिकारी),मनोज मिश्रा जी ,अजय श्रीवास्तव,फूल सिंह कोली,आशाराम कोली,संतोष कोली,किसनलाल कोली,मोहन गुप्ता,श्रीमती सीमा चौरसिया, डिम्पल दीदी,रागनी पाठक, रेखा नीखरा,नीता मिश्रा,अनीता चौरसिया,शोभा पुरोहित,सुल्ताना हाश्मी, निर्मला मौर्य, अखंड प्रताप सिंह,संजीव गुप्ता,इकवाल खान,अरविंद श्रीवास्तव,आदि लोग शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें