पिछोर। पिछोर इलाके में अब सभी वर्ग के लोगों को विवाह घर उपलब्ध कराए जाएंगे यह निर्णय शुक्रवार को एसडीएम जेपी गुप्ता की अगुवाई में आयोजित बैठक के दौरान लिया गया। बता दें कि बाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन की धमकी दी थी उनका कहना था कि उनके परिवार में विवाह के आयोजन हैं लेकिन विवाह घर वाले उन्हें विवाह घर उपलब्ध नहीं करा रहे हैं भविष्य में होने वाली शादी के दौरान यदि उन्हें विवाह पर उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे धर्म परिवर्तन कर लेंगे इस धमकी को कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद आज सभी वर्गों की बैठक आयोजित की गई। विवाह घर संचालकों को भी इस बैठक में बुलाया गया था जिसके बाद यह निर्णय हुआ है कि अब सभी वर्ग के लोगों को कलेक्टर अक्षय सिंह ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
यह किया है ट्वीट
पिछोर अनुविभाग में मैरिज गार्डन और टेंट हाउस संचालकों के साथ एसडीएम और अन्य अधिकारियों सहित शांति समिति की बैठक की गई और बिना किसी हीनभावना के सभी समाज और वर्ग के लोगों को गार्डन किराए पर उपलब्ध कराने पर सहमति से निर्णय लिया गया।
@JansamparkMP

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें