शिवपुरी। अब तक फिल्मों में कॉपीराइट के उल्लंघन के मामले तो देखे और सुने जाते रहे हैं लेकिन अब डीजे और बैंड पर भी कॉपीराइट का
उल्लंघन कर बजाए जा रहे हैं गीतों को लेकर केस दर्ज होने लगे हैं ऐसा ही एक मामला बीते रोज सामने आया जब भोपाल के मास्टर कॉपीराइट गीतों को शिवपुरी के दीपक बैंड एंड डीजे साउंड द्वारा बाजार जाने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई अंजाम दी गई है भोपाल से आए रामकृष्ण गौड़ की शिकायत पर पुलिस ने छापामारी की तो दीपक डीजे पर तूतक तूतक तूतिया गाना बजाया जा रहा था जिसका कॉपीराइट मास्टर कॉपीराइट के पास था इसी आशय की शिकायत मिली थी जिसके चलते 4 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई अंजाम दी गई पुलिस ने कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। जिन पर केस दर्ज हुआ उनमें धीरज खन्ना पुत्र श्यामलाल खन्ना मनियर, गौरव बाल्मीक पुत्र रवि बाल्मीक संजय कॉलोनी, आशु बाथम पुत्र गोविंद बाथम नीलगर चौराहा के विरुद्ध कॉपीराइट का केस दर्ज किया गया। इनके पास से डीजे का सभी सामान, एक बिना नम्बर की जीप जब्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें