गुना। शिवपुरी-अशोकनगर-गुना के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय मधुलिका सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सांसद डॉक्टर के पी यादव अपने साथी सांसदों के साथ उनकी अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जनरल बिपिन रावत जैसे देशभक्त का जाना एक अपूरणीय क्षति है। जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।आज देश का प्रत्येक नागरिक स्तब्ध है । इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सैन्य अधिकारी से लेकर राजनेता तक के अपने जीवन काल में जनरल रावत ने देशवासियों से एक अटूट संबंध स्थापित किया था।आज देश का प्रत्येक नागरिक गमगीन है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें