शिवपुरी। नगर पालिका कागजों में नगर के विकास में जुटी हुई है। न सफाई ठीक न आवारा मवेशियों पर नियंत्रण। नगर के प्रमुख मार्गों पर ही मवेशियों के बैठे रहने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। यह तस्वीरें गुरुद्वारे चौराहे की हैं जिस पर हर दिन यही नजारे आम बात बात है। कहने को थीम रोड बन गई लेकिन नगर पालिका ने अंदाज नहीं बदला वह कल भी इस तरह से लापरवाह थी आज भी वही हालात हैं। लोग रोज इनसे टकराकर अपने हाथ पैर तुड़वा रहे हैं।
ठीक यही हाल नगर के अतिव्यस्त कोर्ट रोड पर सब्जी मंडी, संजय लॉज के सामने हर दिन देखा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें