Responsive Ad Slot

Latest

latest

जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये : भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भाजपा जिला नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कार्यालय पर पहुंचकर जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेतृत्व का किया आभार व्यक्त 
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति, ककेंद्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन के बीच लेकर हमें पहुंचना होगा। भाजपा का लक्ष्य प्रत्येक बूथ को मजबूत करते हुए हमें सर्वस्वर्शी सर्वव्यापी लक्ष्य के साथ भाजपा का कार्य करना है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने जिला कार्यकारिणी गठन के उपरांत जिले के निवयुक्त पदाधिकारियों से कही। 
जिलाध्यक्ष बाथम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरूआत की तथा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से कुपोषण के विरूद्ध एक प्रभावी लड़ाई का आह्वान किया है। इसके लिए केंद्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 8 जनवरी से 14 जनवरी तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करना है। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंचकर 6 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के रजिस्ट्रेशन करेंेगे, उनके स्वास्थ्य की जानकारी पोषण ट्रेकर एप में लोड करके कुपोषित और पोषित बच्चों की िस्थति ज्ञात करके सूची उपलब्ध कराएंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, भामाशाह योजना एवं स्वास्थ्य बीमा योजना तथा श्रमिक कार्ड योजना, अन्नपूर्णा योजना, शुभशक्ति योजना, अक्षत कलेवा योजना, मातृशक्ति योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना समेत कई विकास योजनाओं से आमजन को फायदा मिला है। इस मौके पर निवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्य उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, नबावसिंह कुशवाह, हेमंत ओझा, दिलीप मुदगल, ओमप्रकाश जैन, विपिन खेमरिया, मंजुला जैन, रामकली जाटव, प्रहलाद यादव, राकेश गुप्ता, पवन जैन, महामंत्री गगन खटीक, प्रमेंद्र सोनू बिरथरे, पृथ्वीराज जादौन और मंत्रियों की सूची में जयप्रकाश सोनी, नरोत्तम रावत, मनीष अग्रवाल, मुकेश चौहान, बती आदिवासी, सरोज धाकड़, पूनम राजौरिया, राजकुमारी लोधी, अवतारसिंह गुर्जर, कैलाश कुशवाह, हरिओम रघुवंशी के साथ कोषाध्यक्ष सक्षम जैन, कार्यालय मंत्री अमित भार्गव, सह कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया, आईटी प्रभारी गणेश धाकड़, सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर व सह सोशल मीडिया प्रभारी दीपेश फड़नीस ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष राजू बाथम का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूर्ण इमानदारी के साथ निर्वहन करेंे। इसके बाद जिलाध्यक्ष व भाजपा के पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी के सदस्यों काे फूल माला व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129