Responsive Ad Slot

Latest

latest

'सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार..' 'श्रीमंत' के स्वागत को आतुर 'शिवपुरी', कल आएंगे 'सरकार शहर'

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। 'सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आएंगे' इन्हीं भावनाओं को दिल में संजोय शिवपुरी के जन अपने लाडले महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिये आतुर हैं। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया 4 दिसंबर की शाम 6 बजे नगर में प्रवेश करेंगे। उनका जगह जगह तोरणद्वार बनाकर स्वागत किया जाएगा। कहीं नारियल तो कहीं केले तो कहीं मेवा और सेवफल से श्रीमंत को तोले जाने की भी तैयारी है। आज दिन भर मंत्री सुरेश राठखेड़ा, हरवीर रघुवंशी, केेेशव तोमर, राकेश गुप्ता, रविन्द्र शिवहरे, विजय शर्मा, कपिल भार्गव सहित सहित अन्य नेता तैयारियों में जुटे रहे। पीले चावल भी दिये।
रविन्द्र शिवहरे बोले सभी आमन्त्रित
 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के 4 दिसंबर शाम 4:00 बजे प्रथम शिवपुरी नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा ।
इस दौरान आप सभी सम्मानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक जनसंख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम  को सफल बनाएं। 
 समय :- शाम 4: 00 बजे
तारीख :- 04-12-2021 (शनिवार )
स्थान :- गुरूद्वारा चौराहा शिवपुरी 
निवेदक :- रविंद्र शिवहरे पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस
कपिल भार्गव की टीम करेगी स्वागत
परम श्रद्धेय श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के 4 दिसंबर शाम 6:00 बजे प्रथम शिवपुरी नगर आगमन पर हम सभी युवा साथियों द्वारा भव्य स्वागत नगर पालिका बगीचे के पास किया जाएगा इस दौरान आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं l
निवेदक - #क्षत्रपाल_सिंह_गुर्जर, #कपिल_भार्गव #कल्याण_कुटीर #रमेश_बंजारा #अवधेश_सिंह  शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129